गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर एक्सप्रेस में बीते दिनों प्रकाशित खराब सडक़, उभरे गड्ढों और अधूरे निर्माण कार्य की खबर का सकारात्मक असर देखने को मिला है। अखबार में मुद्दा उठाए जाने के बाद संबंधित ठेकेदार ने गोटेगांव-नरसिंहपुर सांकेतिक मार्ग पर जगह-जगह टूटी सडक़ पर पेंच लगाने का कार्य शुरू किया। इससे राहगीरों को कुछ हद तक राहत अवश्य मिली है, लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह केवल अस्थायी समाधान है।रहवासियों का कहना है कि बरसात के बाद सडक़ पर बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सफर जोखिम भरा हो गया था। लगातार शिकायतों के बावजूद जब विभाग ने ध्यान नहीं दिया, तब अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद ही कार्रवाई शुरू हुई। रहवासी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की मांग- स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक़ पर लगातार वाहन रफ्तार से गुजरते हैं। क्षेत्र में स्कूल, दुकानें और आवासीय मकान होने के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि पेंच लगाने के साथ-साथ रहवासी इलाकों में स्पीड ब्रेकर बनाना भी जरूरी है, ताकि वाहनों की गति नियंत्रित रहे और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। निवासियों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उचित स्थानों पर नए स्पीड ब्रेकर तैयार किए जाएं तथा पूरी सडक़ को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पुनर्निर्मित किया जाए ताकि आने वाले दिनों में फिर से ऐसी समस्या न बने। ईएमएस / 05/12/2025