राज्य
06-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने एक ट्रैप कार्रवाई करते जमीन नामांतरण के लिए एक लाख की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते उसी के कार्यालय में गिरफ्तार किया। पटवारी का नाम छतरसिंह चौहान है और उसने खरीदी गई कृषि भूमि के नामांतरण के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बातचीत करें बाद सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ और उसकी पहली किश्त 25 हजार रुपए लेने के दौरान ही लोकायुक्त टीम ने उसे योजनाबद्ध तरीके से धर लिया। एस पी लोकायुक्त इंदौर डॉ. राजेश सहाय के अनुसार फरियादी बच्चू चौहान निवासी ग्राम खारिया महेश्वर की शिकायत पर आरोपी 55 वर्षीय आरोपी पटवारी छगनलाल पिता मंगतसिंह चौहान उम्र पचपन साल निवासी श्रीनिवास कॉलोनी मरदानिया खरगोन को पकड़ा। फरियादी बच्चू चौहान ने पत्नी रिंकू चौहान के नाम पर 3.035 हेक्टेयर कृषि भूमि 1.50 लाख रुपए में तथा उसके भाई किशोर चौहान ने अनिता चौहान के नाम पर 3.035 हेक्टेयर कृषि भूमि 1.50 लाख रुपए में 29 सितंबर 2025 को खरीदी और इस कृषि भूमि के नामांतरण हेतु रजिस्ट्रीयों की छाया प्रतियां आरोपी पटवारी छतरसिंह चौहान को दी। जिस पर आरोपी पटवारी छतरसिंह चौहान ने नामांतरण के बदले फरियादी से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने उससे यह कहते हुए राशि कम करने का निवेदन किया कि एक लाख रुपए ज्यादा है। इस पर पटवारी 50 हजार रुपए में नामांतरण के लिए तैयार हो गया। बच्चू चौहान ने इसकी शिकायत की जिस पर डीएसपी आनंद चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने शिकायत को सत्यापन में सही पाया। उसके बाद टीम ने ट्रैप कार्रवाई प्लान करते पटवारी छतरसिंह को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोच उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। आनन्द पुरोहित/ 06 दिसंबर 2025