खेल
06-Dec-2025
...


दुबई (ईएमएस)। पाकिस्तान के बैटर फखर जमान पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए ट्राई-सीरीज फाइनल मुकाबले में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में की गई। जमान को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 आर्टिकल 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति व्यक्त करने से संबंधित है। यह घटना पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में हुई, जब फखर जमान ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले से असहमत नजर आए और मैदान पर अंपायरों के साथ लंबी बहस में शामिल हो गए। विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक निर्णय के चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। इस दौरान उनका व्यवहार मैच अधिकारियों की दृष्टि में खेल भावना के विरुद्ध माना गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। आईसीसी ने फखर जमान के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा है। यह पिछले 24 महीनों में उनके लिए पहला डिमेरिट पॉइंट है। नियमों के अनुसार लेवल-1 के उल्लंघन में अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक या दो डिमेरिट पॉइंट लगाए जा सकते हैं, जबकि न्यूनतम सज़ा चेतावनी होती है। फखर जमान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी रॉन किंग द्वारा सुझाए गए दंड को मानने पर सहमति दे दी, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। आरोप ऑन-फील्ड अंपायर अहसान रजा और आसिफ याकूब के साथ, तीसरे अंपायर राशिद रियाज तथा चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने मिलकर लगाए थे। आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए मैदान पर व्यवहार के नियमों का पालन करना सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इस घटना के बाद दबाव का सामना करना पड़ा और जमान का विकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होता, लेकिन विवाद ने परिस्थिति को और मुश्किल बना दिया। इस दंड के बाद उम्मीद है कि खिलाड़ी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने पर ध्यान देंगे और खेल की भावना को प्राथमिकता देंगे। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025