खत्म हुआ 751 दिन का सूखा, लगातार 20 हार के बाद जीता टॉस विशाखापत्तनम (ईएमएस)। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में लंबे इंतजार के बाद टॉस जीतकर फैंस को राहत दी। नए कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम ने आखिरकार 20 मैचों तक लगातार टॉस हारने का सिलसिला तोड़ दिया। भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे कप्तान को अपनी रणनीति अनुसार खेल शुरू करने का मौका मिला। इससे पहले रांची और रायपुर में भारत को टॉस जीतने में सफलता नहीं मिली थी। शुभमन गिल के बाहर होने के बाद भी टॉस का रुख टीम के पक्ष में नहीं था। रांची में टॉस हारने के बाद रायपुर के मुकाबले में भी यही कहानी दोहराई गई, जिससे फैंस निराश हुए थे। लेकिन विशाखापत्तनम में आखिरकार भारतीय टीम को वह खुशी मिली जिसका इंतजार था। केएल राहुल के टॉस जीतने के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी सामने आई है। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में टॉस के लिए सिक्का बाएं हाथ से उछाला था, लेकिन इस मैच में दाएं हाथ से कोइन फ्लिक किया। इसके साथ ही टीम के मेंटोर हर्षित राणा ने फिंगर क्रॉस करके खड़े होकर शुभकामना दी कि टॉस भारत के पक्ष में जाए। इस छोटे-छोटे टोटकों का असर पड़ा और भारत ने टॉस जीतकर अपनी रणनीति पर काम करने का अवसर पाया। इस टॉस जीत के बाद केएल राहुल ने गेंदबाजी का फैसला लिया, जिससे टीम को शुरुआती दबाव बनाने का मौका मिला। पिछले दो मैचों में भारत को साउथ अफ्रीका के कप्तान की मर्जी से पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। टॉस जीतकर कप्तान को अब अपनी पसंद के अनुसार खेल प्रारंभ करने की सुविधा मिली है। भारत की इस टॉस जीत से न सिर्फ कप्तान और टीम का मनोबल बढ़ा है, बल्कि फैंस में भी उत्साह की लहर दौड़ गई। 20 मैचों तक लगातार टॉस हारने के बाद यह जीत भारतीय क्रिकेट में एक छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण मोड़ की तरह मानी जा रही है। भारत की प्लेइंग XI यशवी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा. साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन. डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025