नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2025 ने साबित कर दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। दुनिया भर में गूगल पर इस वर्ष सबसे ज्यादा सर्च किए गए खेल आयोजनों और टीमों की सूची में क्रिकेट ने दबदबा बनाया। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी, महिला क्रिकेट विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमों ने ग्लोबल स्तर पर सर्च ट्रेंड्स में शीर्ष स्थान हासिल किए। यह ट्रेंड इस बात की पुष्टि करता है कि क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, खासकर उस समय जब यह खेल लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है। ग्लोबल सर्च ट्रेंडिंग प्रतियोगिताओं की सूची में एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दूसरे और तीसरे, जबकि महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 चौथे स्थान पर रहे। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों बड़े टूर्नामेंट भारत ने जीते और देश में क्रिकेट तापमान अपने शिखर पर रहा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन हाई-वोल्टेज मुकाबलों ने दर्शकों को बांधे रखा और फाइनल में आखिरी ओवर तक चली रोमांचक जंग तिलक वर्मा की शानदार पारी की वजह से खास तौर पर चर्चा में रही। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब पर फिर कब्जा किया, जबकि महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व ख़िताब जीतकर इतिहास रचा। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि क्रिकेट टीमों की सबसे ज्यादा खोजी गई सूची में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पांच में शामिल रहीं। यह संकेत है कि भारतीय फ्रेंचाइजी क्रिकेट की फैन फॉलोइंग अब वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रही है। क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और गोल्फ ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखी। फीफा क्लब विश्व कप स्पोर्ट्स इवेंट कैटेगरी में शीर्ष पर रहा जबकि राइडर कप शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहा। एथलीट कैटेगरी में अमेरिकी बॉक्सर टेरेंस क्रॉफर्ड सबसे आगे रहे, उनके बाद गोल्फर रोरी मैक्लॉय, अमेरिकी फुटबॉल स्टार शेड्यूर सैंडर्स, जालेन हट्र्स और कनाडा के बास्केटबॉल खिलाड़ी शाई गिलजियस-अलेक्जेंडर प्रमुख रहे। यह रिपोर्ट दर्शाती है कि क्रिकेट अब केवल एशिया का खेल नहीं, बल्कि एक दुनिया को जोड़ने वाला वैश्विक स्पोर्ट्स ब्रांड बन चुका है। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025