राज्य
06-Dec-2025


मरम्मत कार्य के कारण 30 जनवरी तक उत्पादन नहीं होगा भोपाल (ईएमएस)। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मगर में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की एक इकाई में उत्पादन बंद कर दिया गया है। यह इकाई वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए बंद की गई है और इसमें दो महीने से अधिक समय तक उत्पादन ठप रहेगा। यूनिट बंद होने से बिजली संकट गहराने की आशंका है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र और बाहर से आई तकनीकी टीमें मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। इस दौरान यूनिट के ट्यूब, जनरेटर और टरबाइन सहित सभी उपकरणों की जांच और मरम्मत की जाएगी। 30 जनवरी के बाद बहाल होगा उत्पादन संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के एचके त्रिपाठी ने पुष्टि की कि वार्षिक मरम्मत के लिए 210 मेगावाट की यूनिट को बंद किया गया है और 30 जनवरी तक उत्पादन बहाल हो पाएगा विनोद/ 6 ‎दिसम्बर /2025