भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मंडीदीप में सेवा भारती भोजपुर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद हितग्राहियों को ऊनी कंबल तथा आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीमीटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह, वाइस चेयरमैन मनीष रावल, मानसेवी कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता एवं सेवा भारती भोजपुर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे ने कहा कि रेडक्रॉस सदैव मानव सेवा के लिए समर्पित है। इस पहल के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करना तथा आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य सेवा कार्यों में सक्षम बनाना उद्देश है। जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस और सेवा भारती मिलकर विभिन्न जनहितैषी अभियानों को संचालित कर रहे हैं। रेडक्रॉस के अंतर्गत जूनियर एवं युवक रेडक्रॉस, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और नेत्र शिविर निरंतर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नवगठित नेतृत्व—चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, वाइस चेयरमैन मनीष रावल एवं मानसेवी कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता के साथ रेडक्रॉस समाजहितैषी गतिविधियों को और विस्तार देगा। रेडक्रॉस प्रतिदिन सेवा बस्ती में गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती भोजपुर द्वारा रेडक्रॉस टीम का आभार व्यक्त किया गया। ईएमएस/07/12/2025