- कलेक्टर ने कर्मचारियो को किया सम्मानित भोपाल(ईएमएस)। हुजूर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 155 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य तय समय से पूर्व पूरा करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम विनोद सोनकिया सहित संपूर्ण एसआईआर कार्य टीम को सम्मानित किया। कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और संबंधित अधिकारियों सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। 37,164 मतदाताओं के गणना को पत्रक वितरण और फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य एक माह में पूरा किया गया, जिसे निर्वाचन तैयारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया गया। कार्य की सराहना करते हुए कलेक्टर सिंह ने समस्त टीम को तत्काल सम्मानित करने के लिए कहा। इसके बाद तुरंत ही तैयारी कर कुछ घंटे में ही कार्यक्रम आयोजित कर बीएलओ की मेहनत को पुरस्कृत किया। शेष बचे राजस्व विभाग एवं सचिव रोजगार सहायको को भी जल्द कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। हुजूर विधानसभा में एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया, तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार शुभम् जैन, राकेश पिप्पल सहित निर्वाचन शाखा हुजूर सुपरवाइजर मनीष यादव, विजय दिव्य, पंकज वर्मा, नरेंद्र महावर, राजभान पटेल, हेमलता पाटीदार,गौतम पंथी, राहुल राजपूत, हिमांशु श्रीवास्तव, रेणु नागेलें सहित समस्त टीम को सम्मानित किया। एसडीएम विनोद सोनकिया द्वारा बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। जुनेद / 7 दिसंबर