:: अनवी, ओजस्वी व ईश्मन के बड़े उलटफेर से बढ़ा खिताबी दौर का रोमांच; दिग्गजों को मिली शिकस्त :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में अरिहंत महाविद्यालय और अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ₹51,000 इनामी अरिहंत ट्रॉफी खुली इंदौर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा के सभी सेमीफाइनल मुकाबले अब संपन्न हो चुके हैं। इसके साथ ही मिनी, सब-जूनियर और जूनियर वर्गों के फाइनल दावेदार तय हो गए हैं। आरव राज सिंह बग्गा, ओजस्वी भलावे और मिश्का गुप्ता ने दो-दो वर्गों के फाइनल में जगह बनाकर अपनी उत्कृष्ट फॉर्म का प्रदर्शन किया है। आरव राज सिंह बग्गा ने बालक 15 वर्ष और 17 वर्ष, ओजस्वी भलावे ने बालिका 15 वर्ष और 17 वर्ष, जबकि मिश्का गुप्ता ने बालिका 17 वर्ष और 19 वर्ष वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल मुकाबलों में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले, जिसने प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया। बालिका 19 वर्ष सेमीफाइनल में अनवी नेकिये ने दूसरे क्रम की वरीयता प्राप्त अर्ना बत्रा को 21-17, 21-10 से हराकर चौंका दिया। बालिका 15 वर्ष सेमीफाइनल में ओजस्वी भलावे ने पहले क्रम की वरीयता प्राप्त दिवा चौकसे को 21-18, 17-21, 23-21 के कड़े मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर किया, जबकि इसी वर्ग के दूसरे मैच में रेनी अग्रवाल ने दिव्या गुर्जर को 21-16, 21-18 से हराया। बालिका 11 वर्ष सेमीफाइनल में ईश्मन सलुजा ने भी पहले क्रम की भव्या जैन को 12-21, 21-13, 21-18 से हराकर बड़ा उलटफेर किया; वहीं, वाणी जैन ने निया मेहरबानी को 21-12, 21-8 से पराजित किया। बालक 19 वर्ष सेमीफाइनल में प्रग्यान सलुजा ने आशुतोष बिन्नानी को 17-21, 21-11, 21-15 से और मेहर आंनद ने नवनीत कंधारे को 21-13, 22-20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 17 वर्ष बालक में युवराज तिवारी ने वीर खरे को 22-20, 21-14 से हराया, जबकि आरव राज सिंह बग्गा ने मेहर आंनद को 21-12, 21-2 से करारी शिकस्त दी। 15 वर्ष बालक वर्ग में आरव राज सिंह बग्गा ने आर्य बम को 21-12, 21-3 से और वीर खरे ने अवनीश नेकिये को 21-13, 21-15 से पराजित किया। 13 वर्ष बालक सेमीफाइनल में अवनीश नेकिये ने चंद्रकांत पंडित को 21-8, 21-5 से और मन बडजत्या ने दिवेश दोशी को 21-8, 21-8 से हराया। 9 वर्ष बालक सेमीफाइनल में आदविक सोलंकी ने कर्ण खंडेलवाल को 15-8, 15-12 से और हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने जसराज सिंह छाबड़ा को 15-11, 15-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 11 वर्ष बालक सेमीफाइनल में स्वस्तिक करवाडे ने वेदांत सिंह तोमर को 17-21, 21-12, 21-14 से और खुश ओसवाल ने अशांक मिश्रा को 21-13, 21-7 से पराजित किया। बालिका 13 वर्ष सेमीफाइनल में मांडवी गांधी ने ध्यांशी गुरसहानी को 21-9, 21-5 से और ओमिशा मेहता ने भव्या जैन को 21-19, 21-4 से पराजित किया। बालिका 9 वर्ष में आइझा बेग और निया तेहलानी फाइनल में पहुँची हैं। अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी में चल रही इस स्पर्धा में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने खिलाड़ियों से रुबरु होकर उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने संचालन किया, जबकि अंकित शुक्ला और स्पर्धा सचिव हर्ष सरग ने स्वागत किया। फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सेमीफाइनल में पराजित खिलाड़ियों को भी पुरस्कार एवं विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रकाश/07 दिसम्बर 2025