खेल
07-Dec-2025


:: बंगाल के घोष-बिस्वास और महाराष्ट्र के वालिया की जुझारू जीत; पांच गेम के मुकाबलों ने दर्शकों को बाँधा :: रांची, (ईएमएस)। हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम आज पाँचवीं यूटीटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के युवा खिलाड़ियों के असाधारण कौशल का गवाह बना। अंडर-11 बालक और बालिका वर्ग के राउंड ऑफ 32 में जुझारूपन और कमबैक की कहानियाँ लिखी गईं, जिसने आज रात होने वाले प्री-क्वार्टरफाइनल संघर्षों के लिए माहौल तैयार कर दिया है। पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन सबसे अधिक वाहवाही आयुष्मान घोष ने लूटी। घोष ने अपने ही राज्य के श्रीजित साहा के खिलाफ पाँच गेम का एक महामुकाबला 12-10, 11-9, 8-11, 6-11, 12-10 के बेहद करीबी स्कोर से जीता। दबाव में उनके क्लच प्ले ने साबित कर दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े हैं। घोष की ही तरह, महाराष्ट्र के अव्यान वालिया ने भी गजब का जज्बा दिखाया। उन्होंने श्रीहान चौधरी (बंगाल) के खिलाफ 12-14 से पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 15-13, 11-7 के स्कोर से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का सबसे तीव्र मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले, बंगाल के राजदीप बिस्वास ने कविस सरन (टीटीएफआई-1) को 11-1, 11-6, 11-7 से आसानी से हराकर अपनी श्रेष्ठता स्थापित की। राजवर्धन तिवारी (महा.) और आरव साहनी (टीटीएफआई-1) भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े, जबकि गुजरात के रिहांश सिंघवी ने अबीर घोष को 14-12, 11-8, 11-8 से मात दी। बालिका वर्ग में दिल्ली की काव्या सरीन ने सीधे गेम में जीत के साथ अपनी दावेदारी पेश की। लेकिन दिन का सबसे जोरदार कमबैक पश्चिम बंगाल की रूपकथा दास ने किया। उन्होंने अपनी हमवतन अलिविया मंडल के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद 11-8, 15-13, 12-10 की वापसी करते हुए जीत दर्ज की। तीसरे गेम में लंबी रैली पर पूरा स्टेडियम झूम उठा। आंध्र प्रदेश की जी. माही मान्विका की जीत ने भी दर्शकों को साँस रोके रखा। उन्होंने तेलंगाना की अधिरा चेतन को 11-7, 11-13, 16-14, 11-7 से हराया, जिसमें उनका 16-14 से जीता गया तीसरा गेम दबाव में संयम का बेहतरीन उदाहरण था। हरियाणा की मोक्षा, असम की जेनेसा बिपुल और बंगाल की देबोप्रिया कर्माकर ने भी चार गेम के मुकाबलों में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मध्य प्रदेश की अनिका माहेश्वरी को वॉकओवर मिला। आज रात अंडर-11 प्री-क्वार्टरफाइनल और अंडर-13 वर्ग के राउंड ऑफ 32 मुकाबले शुरू होंगे, जहाँ युवा पैडलर्स एक बार फिर असाधारण परिपक्वता और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आज के करीबी फिनिश यह संकेत देते हैं कि आने वाली रातें भी शीर्ष श्रेणी के टेबल टेनिस के नाम होंगी। प्रकाश/07 दिसम्बर 2025