खेल
07-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में स्थानीय शटलरों ने फाइनल क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को खेले गए बालक वर्ग-18 वर्ष आयु के फाइनल क्वालीफाइंग राउंड में मध्यप्रदेश के युग जैन, लवराज पाहवा, निकुंज पाटीदार, विशाल चौधरी और शिवांश अग्रवाल सहित कुल पाँच खिलाड़ियों ने मुख्य दौर (मेन ड्रॉ) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह मेजबान राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मध्यप्रदेश के युग जैन ने रूहान तलरेजा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित किया। लवराज पाहवा ने सोहम पाटीदार को 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य दौर का टिकट कटाया। वहीं, निकुंज पाटीदार ने मीरेश गिरधानी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 2-6, 10-8 के स्कोर से सुपर टाईब्रेकर में हराकर जीत हासिल की। मध्यप्रदेश की ओर से क्वालीफाई करने वाले चौथे खिलाड़ी विशाल चौधरी रहे, जिन्होंने महाराष्ट्र के कृष्णा रानी को 6-3, 6-3 के सीधे सेटों से हराया। पाँचवें क्वालीफायर शिवांश अग्रवाल ने गौरांग गंगराडे को 6-1, 6-2 से हराकर अपनी जगह पक्की की। अन्य परिणामों की बात करें तो, महाराष्ट्र के अवि मिश्रा ने मध्यप्रदेश के दिव्यांश टोके को 6-0, 6-3 से और वीर महाजन (महा.) ने त्रिशिर धवन (म.प्र.) को 6-2, 6-0 से पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र के ऋषव रावल ने अयान खान को 6-1, 6-0 से मात दी। इन क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों के साथ, टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार से इंदौर टेनिस क्लब में शुरू होंगे, जहाँ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रकाश/07 दिसम्बर 2025