राष्ट्रीय
पटना(ईएमएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है। रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले उन्हें यह धमकी फोन पर दी गई। उन्हें सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी गई है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा व्यक्ति बताया। कॉलर ने कहा कि अगर सलमान खान के साथ मंच शेयर किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाओगे। उसने पवन सिंह से रंगदारी भी मांगी है। हालांकि यह रकम कितनी है, इसकी अभी सूचना नहीं है। उसने गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। विनोद उपाध्याय / 07 दिसम्बर, 2025