गिरिडीह (ईएमएस)। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहती में रविवार शाम रफ्तार की कहर ने एक युवक की जान ले ली। जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में एक युवक की हालत काफी नाजुक बतायी जाती है। जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम एक ही बाइक पर सवार हो तीन युवक गिरिडीह से बारासोली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बनहती के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि तीनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे। वहीं घटना को अंजाम दे चारपहिया वाहन का चालक, वाहन समेत समेत मौके से फरार हो गया। वहीं इस एक दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार एक 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौ,त हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी तीनों को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने 17 वर्षीय कुंदन तुरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सागर कुमार और सुमित तुरी का इलाज जारी है। हालांकि घायल सागर की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बारासोली गांव से मृतक युवक और घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी है। वहां पुलिस घटना को अंजाम दे फरार हुए वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। राजेश कुमार / ईएमएस/ 07 दिसम्बर 2025