राज्य
इन्दौर (ईएमएस) आइडीबीआइ बैंक द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत नगर परिषद राऊ को अपनी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के संचालन एवं स्वच्छता जागरुकता अभियान को अधिक प्रखर बनाने के लिए एक जागरुकता वाहन बैंक की राऊ शाखा के जरिए प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पी विजय पाटीदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रशेखर निगम, बैंक की क्षेत्रीय प्रमुख शशि कला बिष्ट, राऊ शाखा प्रबंधक सुमीत कुमार जैन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 07 दिसंबर 2025