गिरिडीह (ईएमएस)। झारखण्ड उच्च न्यायालय एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने रविवार को गिरिडीह मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। प्राधिकार की टीम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. सफदर अली नैयर एवं न्यायाधीश प्रभारी मो. दानिश नवाज आदि शामिल थे। टीम द्वारा मुख्य रूप से जेल मैनुअल के अनुसार मंडल कारा के बंदियों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता तथा कारा की रसोई का जायज़ा लिया। वहीं कारा में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी से बंदियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में भी पूछताछ की। टीम ने बंदियों से बात चीत कर उन्हें मिल रही मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर जेल अधीक्षक सुश्री हिमानी प्रिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम को आवंटन के अभाव में जेल में हो रही असुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान प्राधिकार के सचिव ने मंडल कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक का जायज़ा लिया और बंदियों से उनके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता होने या नहीं होने की भी जानकारी ली। मौके पर टीम ने जेल प्रशासन को जेल की सुरक्ष एवं व्यवस्था से संबंधी जरूरी निर्देश भी दिये। राजेश कुमार / ईएमएस/ 07 दिसम्बर 2025