राज्य
07-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह में स्वामी मुकुंदानंद की दो दिवसीय प्रवचनमाला का शुभारंभ आज 8 दिसंबर को शाम 6 बजे होगा। जेके योग संस्था के तत्वावधान में आयोजित यह प्रवचनमाला 9 दिसंबर को भी आयोजित होगी जिसमें स्वामीजी नारद भक्ति सूत्र, भागवत गीता और उपनिषद के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालेंगे। राजेंद्र माहेश्वरी, महेश गुप्ता और रमेश मिश्रा ने बताया कि स्वामी मुकुंदानंद देश के ऐसे संत हैं, जिनके सोशल साइट्स पर विश्वभर में 30 लाख से अधिक अनुयायी हैं। वे जिज्ञासु जनों के लिए अध्ययन गोष्ठियां, कार्यशालाएं और एकांतवासी साधना शिविर का आयोजन भी करते हैं, जिनमें 500 से अधिक कॉर्पोरेशंस और आईवी लीग विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग विज्ञान एवं भक्ति के अनुभवी वक्ता हैं, जो जीवन में परिवर्तन लाने के लिए अत्यंत सहज, सरल और शक्तिशाली प्रक्रियाएं सिखाते हैं। आनन्द पुरोहित/ 07 दिसंबर 2025