भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक खेजड़ा में स्थित फर्नीचर की दुकान को तेजी से फैलती आग ने देखते ही देखते पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि यहां मौजूद कर्मचारियों ने सही समय पर दुकान से बाहर कूद कर अपनी जान बचा ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक करीब 10 लाख का माल जल कर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और दुकान में सारा लकड़ी का सामान होने के कारण तेजी से भड़क गई। फिलहाल घटना में आगे की जांच की जा रही है। जुनेद / 7 दिसंबर