क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


झाबुआ (ईएमएस) झाबुआ जिला हिंदू जागरण मंच की एक बैठक हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत संगठक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं संघ प्रचारक मोहित सेंगर के मुख्य आतिथ्य में खंड थांदला के रूंडीपाड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी खंड संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे। बैठक में जिले की आगामी समय के लिए कार्य योजना बनाई गई। बैठक में झाबुआ जिला पालक राजेश कटारिया का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आयोजित जिला बैठक में नवीन कार्यकर्ताओं की घोषणा की घोषणा की गई। जिसमें जीवन पाटीदार एवं कैलाश निनामा को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया, जबकि टोनी पिटाया को झाबुआ नगर संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। ईएमएस/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/7/12/2025/