क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) ।शहर के सर्राफा बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप के मालिक को उनके ही दो पुराने कर्मचारियों ने लाखों का चूना लगा दिया। दोनों कर्मचारी लंबे समय से दुकान से धीरे-धीरे सोना चोरी कर रहे थे और उसे शहर की एक अन्य बड़ी दुकान गहना ज्वेलर्स पर बेच रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और गहना ज्वेलर्स पर पहुंचकर भी विवेचना की है। सीसीटीव्ही से खुला भरोसे का राज पीडि़त संतोष सोनी की सर्राफा बाजार में आरके ज्वेलर्स नाम की दुकान है। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उनके दो कर्मचारी पवन गोस्वामी और उमेश योगी लंबे समय से दुकान में चोरियां कर रहे थे। संतोष सोनी ने बताया कि उमेश एक साल से और पवन पांच-छह महीने से काम कर रहा था। उन्हें तब शक हुआ जब सोने के स्टॉक में गड़बड़ी दिखी। शक होने पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद मिली। संतोष सोनी के अनुसार, दोनों आरोपी सोने की असली चेन चुरा लेते थे और उसकी जगह नकली चेन लगा देते थे। उन्होंने धीरे-धीरे करके लगभग 15 लाख के करीब का माल चोरी हो गया। जिसमें से 35 से 40 ग्राम सोना प्रतिष्ठित गहना ज्वेलर्स पर बेचा गया। लाखों का माल बरामद, गहना ज्वेलर्स पर बेचा कोतवाली थाना प्रभारी (टीआई) सीपीएस चौहान ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा लगभग 15 लाख मूल्य का माल चोरी करके बेचा गया था। पुलिस ने आरोपी पवन गोस्वामी को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। टीआई चौहान ने बताया कि आरोपी पवन गोस्वामी ने कबूला है कि उसने चोरी का कुछ माल अपने पास रखा है और कुछ माल गहना ज्वेलर्स पर बेचा है। इसके बाद पुलिस ने गहना ज्वेलर्स पर पहुंचकर विवेचना की। पूछताछ में पता चला कि लगभग 5 लाख रुपए का चोरी का सोना गहना ज्वेलर्स पर बेचा गया या उसके बदले में बदला गया था। मालिक की गैर-मौजूदगी में करते थे चोरी पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मालिक की गैर-मौजूदगी में धीरे-धीरे चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। फिलहाल, पुलिस ने 15 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है। चूंकि चोरी का माल खरीदना भी अपराध है, इसलिए पुलिस ने गहना ज्वेलर्स के कर्मचारी और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। टीआई चौहान ने कहा कि दूसरे फरार आरोपी उमेश योगी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- सीताराम नाटानी