क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


देवरी (ईएमएस)। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा भोपाल द्वारा देवरी के शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी के विधार्थियों द्वारा जिला स्तर युवा उत्सव में स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की प्रस्तुति दी। जिसमें महाविद्यालय के विधार्थी निखिल सोधिया एवं राजेंद्र कुर्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश दुबे,कलम सिंह डुडवे एवं डॉ मनीषा पांडे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने विधार्थियों को उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी। निखिल सोधिया/ईएमएस/08/12/2025