रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर ने शहर में साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कुल 4 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण कर उनका सतत संचालन शुरू कर दिया है। ये प्लांट हैं – ग्राम चन्दनीडीह (75 एमएलडी), ग्राम कारा (55 एमएलडी), ग्राम निमोरा (90 एमएलडी) और भाठागांव (6 एमएलडी), जिनकी कुल क्षमता 206 एमएलडी है। इन प्लांटों से रायपुर शहर के कुल 17 नालों का दूषित जल, जो छह मुख्य नालों में मिलते हैं, एकत्रित कर लगातार उपचारित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चिन्गरी नाला, गोवर्धन नाला, सरोना वंडर पार्क नाला और अटारी नाला का जल चन्दनीडीह STP में, छोकरा नाला का जल निमोरा STP में और तेंदुआ नाला का जल कारा STP में उपचारित किया जाता है। वर्तमान में चन्दनीडीह STP अपनी क्षमता का 65%, जबकि कारा और निमोरा STP अपनी पूरी क्षमता (100%) पर संचालित हो रहे हैं। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाले अतिरिक्त दूषित जल और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए, निमोरा में 60 एमएलडी क्षमता का नया STP स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा गया है। इस नए प्लांट के निर्माण के बाद कारा और निमोरा STP पर पड़ने वाले दबाव को कम किया जा सकेगा और शहर से निकलने वाले दूषित जल को पूर्ण रूप से उपचारित करना संभव होगा। रायपुर नगर निगम ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुरक्षित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास जारी हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 दिसम्बर 2025