छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा राममंदिर नगर मंडल तीन छिंदवाड़ा के नवगठित कार्यकारिणी को सांसद बंटी विवेक साहू ने बधाई दी है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने सांसद बंटी विवेक साहू का उन्हे कार्य करने का असवर प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है। भाजपा राम मंदिर नगर मंडल तीन की नव गठित कार्यकारिणी ने अध्यक्ष नवीन बारस्कर के नेतृत्व में सांसद बंटी विवेक साहू से का भव्य स्वागत किया गया। सांसद बंटी विवेक साहू ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि देर से सही पर अच्छी कार्यकारिणी बनी है, अब आप सभी पार्टी संगठन को मजबूत करने तथा अभी जारी एसआईआर के कार्य को बूथ स्तर तक मेहनत और लगन के साथ करें। इस अवसर पर भापजा के वरिष्ठ नेता जगेन्द्र अल्डक, रिजवान कुरैशी, दिनेशकांत मालवी, मंडल उपाध्यक्ष मोरेश्वर हिवसे, विकास राय, शरद बैंडे, बबलू पराते, वामन साबले, संतोष साहू, महामंत्री पंकज पाटनी, मंत्री मयूर पटेल, जित्तू मालवी, नीलम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मीना आलोक साहू, कार्यालय मंत्री मनीष गुप्ता, बी एल ए प्रभारी मनमोहन चांडक, मोहित बुनकर, आदेश बिट्टा वर्मा, आकाश ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, विकास लोखंडे, राजदीप साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। ईएमएस / 07/12/2025