छिन्दवाड़़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा सामाजिक और शहर के हित के लिए लगातार सामाजिक संगठनों की बैठके ली जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को सांसद बंटी साहू ने पवार मंगल भवन में क्षत्रिय पवार समाज की बैठक लेते हुए समाज के पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान सांसद श्री साहू ने जहा सामाजिक भागीदारी से छिन्दवाड़ा शहर को स्वच्छ रखते हुए प्रदेश और देश में नं. 01 लाने की बात कही वहीं समाज में जागरूकता लाने के लिए समाज के लोगों के समक्ष अपनी बातें रखी। बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित पवार मंगल भवन में आयोजित क्षत्रिय पवार समाज की बैठक के दौरान संरक्षक यशवंत पवार, अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत पवार, पूर्व अध्यक्ष मुन्ना गिरजेश पवार, उपाध्यक्ष जगदीश घागरे, कोषाध्यक्ष दिलीप पवार, नगर इकाई अध्यक्ष हरीश पवार, नगर महिला इकाई अध्यक्ष रंजू पवार के अलावा जुन्नारदेव, परासिया, मोहखेड़, बिछुआ ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी और बडी संख्या में सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे। ईएमएस / 07/12/2025