राज्य
07-Dec-2025


13 और 14 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज के सभागार मे होंगे कार्यक्रम छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। आगामी 13,14 दिसम्बर द्मश दो दिवसीय स्मृति प्रसंग कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश का संस्कृति विभाग छिंदवाड़ा मे करेगा. आयोजन के समन्वयक राकेश च्राजज् ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम मे यह आयोजन सुप्रसिद्ध फिल्म समीक्षक एवं संपादक स्वर्गीय श्री राम ताम्रकर तथा कला समीक्षक एवं लेखक स्वर्गीय सुनील मिश्र जी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। प्रथम दिवस 13 दिसंबर को प्रथम सत्र में दोपहर 3 बजे से निसार हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म कारवाँ का प्रसारण होगा। शाम 05:30 बजे से आर.के. स्टूडियो की फिल्मों की संगीतमय यात्रा विषय पर डॉ. राजीव श्रीवास्तव, दिल्ली उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे. वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पंकज राग, दिल्ली, च्च्नासिर हुसैन एवं उनकी फिल्मों का सदाबहार संगीतज्ज् विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे। शाम 7 बजे से लेखक सुनील मिश्र द्वारा रचित, विनोद कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित नाटक च्च्गजमोक्षज्ज् का मंचन किया जायेगा. दुसरे दिन 14 दिसंबर को पहले सत्र मे दोपहर 3 बजे से ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म सत्यकाम का प्रसारण होगा। शाम को च्च्एआई और सिनेमा का भविष्य कला या तकनीकज्ज् विषय पर समय ताम्रकर, इंदौर, उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे वहीं अरुण ठाकरे, इंदौर, च्च्धर्मेंद्र- संघर्षों से सुपरस्टार तकज्ज् विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे। 7 बजे से लेखक सुनील मिश्र द्वारा रचित, आनन्द प्रकाश मिश्रा द्वारा निर्देशित नाटक च्च्ऐसे रहो की धरतीज्ज् का मंचन किया जाएगा। ईएमएस / 07/12/2025