क्षेत्रीय
08-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. को प्रतीक ध्वज लगाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के वीर सैनिकों और शहीदों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धांजलि व्यक्त करने का विशेष अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि सागर जिले ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित की है, जिसका उपयोग शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याणकारी कार्यों में किया जाएगा।सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) उपेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया (से.नि.) द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समारोह के दौरान सागर जिले के दस वीर सैनिकों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया। निखिल सोधिया/ईएमएस/08/12/2025