राज्य
08-Dec-2025
...


गिरिडीह (ईएमएस)। जिले के देवरी प्रखण्ड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित जमुनिया जंगल मे संदिग्ध स्थिति में बेहोशी की हालत में एक युवक के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक युवक की पहचान जगसीमर गांव निवासी पलकधारी यादव के 33 वर्षीय पुत्र उपेंद्र यादव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार उपेंद्र यादव रविवार की शाम चतरो बाजार से अपने घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में फतेहपुर–भेलवाघाटी सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास वे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना के एएसआई बुद्धदेव उरांव अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। वहीं सोमवार सुबह मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जता काफी उग्र हो गये। उनका आरोप था कि मृतक युवक की बाइक घटनास्थल से गायब थी और उसके एक पैर के नाखून भी गायब था। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताया कि उसकी हत्या की गयी है। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलम्ब मामले का उद्भेदन करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिससे आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया।सूचना मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ जितेंद्र प्रसाद सदलबल घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उन्होंने हर पहलुओं पर जांच करने का आश्वासन दे जाम हंटवाने में सफलता पायी। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।घटना के बाबत एसडीपीओ खोरीमहुआ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है। हादसा मे युवक अपने ही बाइक से गिरा है, जिससे उसकी मौत हुई है। कहा कि युवक की बाइक भी बरामद हो गई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हर मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं से इस मामले की जांच की जायेगी। कहा कि हत्या का मामला हुआ तो आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 08 दिसम्बर 2025