खेल
08-Dec-2025
...


:: 51 हज़ार रू. इनामी स्पर्धा में वीर खरे और रेनी अग्रवाल का बड़ा उलटफेर :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तत्वावधान में अरिहंत महाविद्यालय और अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित अरिहंत ट्रॉफी खुली इंदौर जिला रैंकिंग स्पर्धा का सफलतापूर्वक समापन हो गया। 51 हज़ार रू. की इनामी राशि वाली इस स्पर्धा में सबसे बड़ा आकर्षण मिश्का गुप्ता रहीं, जिन्होंने 19 वर्ष और 17 वर्ष बालिका वर्ग का खिताब जीतकर शानदार डबल क्राउन हासिल किया। मिश्का सहित कुल 11 युवा खिलाड़ी प्रग्यान सलुजा, वीर खरे, रेनी अग्रवाल, मांडवी गांधी, आरवराज सिंह बग्गा, अवनीश नेकिये, ईश्मन सलुजा, स्वस्तिक करवाडे, हर्षवर्धन सिंह राजपूत और आइजा बेग अपने-अपने वर्गों में सर्वोच्च स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह अरिहंत महाविद्यालय ऑडिटोरियम में इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर और अरिहंत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कापरे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। स्पर्धा में कई अप्रत्याशित नतीजों की गवाह बनी। बालक 15 वर्ष फाइनल में दूसरे क्रम के वीर खरे ने पहले क्रम के आरवराज सिंह बग्गा को 23-21, 21-17 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसी तरह, 15 वर्ष बालिका फाइनल में रेनी अग्रवाल ने तीसरे क्रम की ओजस्वी भलावे को 21-15, 21-16 से पराजित कर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। विजेता मिश्का गुप्ता ने 19 वर्ष बालिका फाइनल अवनी नेकिये को 21-15, 21-16 से हराया, जबकि उन्हें 17 वर्ष बालिका फाइनल में ओजस्वी भलावे से वाकओवर मिलने के कारण उन्होंने इस वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया। 17 वर्ष बालक फाइनल में आरवराज सिंह बग्गा ने तीसरे क्रम के युवराज तिवारी को 21-15, 21-13 से मात देकर उलटफेर दर्ज किया। अन्य फाइनल मुकाबलों में प्रग्यान सलुजा (19 वर्ष बालक) ने मेहर आनंद को 21-13, 21-11 से हराया। 13 वर्ष बालक फाइनल अवनीश नेकिये ने मन बडजात्या को 21-7, 24-22 से जीता, जबकि 13 वर्ष बालिका फाइनल मांडवी गांधी ने ओमिशा मेहता को 21-17, 21-14 से हराया। 11 वर्ष वर्ग में ईश्मन सलुजा ने वाणी जैन को 21-15, 21-8 से और स्वस्तिक करवाडे ने खुश ओसवाल को 21-13, 21-7 से हराया। सबसे छोटे वर्ग में आइजा बेग (9 वर्ष बालिका) ने निया तेहलानी को 9-21, 21-17, 21-19 के करीबी स्कोर से और हर्षवर्धन सिंह राजपूत (9 वर्ष बालक) ने आदविक सोलंकी को 15-21, 21-19, 21-12 से हराकर कड़ा संघर्ष जीता। सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और इनामी राशि से सम्मानित किया गया, साथ ही 25 खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार स्वरूप योनेक्स किट बेग प्रदान किए गए। स्पर्धा के सभी मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकॉक से हुए। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और अंपायरों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रज्वल जोशी ने किया। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025