खेल
08-Dec-2025


:: 350 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा; कुलगुरु प्रो. सिंघई करेंगे शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यकारी खेलकूद समिति द्वारा 59वीं अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार, 9 दिसंबर से किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय स्पर्धा 11 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर स्थित सिंथेटिक ट्रैक पर चलेगी। इस प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबद्ध 8 जिलों के 66 महाविद्यालयों के लगभग 350 से अधिक खिलाड़ी (पुरुष वर्ग में 218 और महिला वर्ग में 146) हिस्सा लेंगे। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ कल प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर डॉ. आर.सी. दीक्षित (अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा) और कुलसचिव प्रज्जवल खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025