खेल
08-Dec-2025


:: जबलपुर में युवराज और पुष्कर ने झटके 3-3 विकेट; यशबर्धन चौहान शतक से 6 रन दूर :: जबलपुर/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) के एलीट ग्रुप में आज जबलपुर में शुरू हुए लीग राउंड-4 के मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली पर पहले ही दिन मजबूत पकड़ बना ली है। दिल्ली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया, जिसके बाद मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 58 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम मध्य प्रदेश की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने सिर्फ 41 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 31 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह विफल रहा। मध्य प्रदेश के गेंदबाजों में युवराज सिंह कांग ने 20 रन देकर 3 विकेट और पुष्कर विश्वकर्मा ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। यशबर्धन सिंह चौहान और कप्तान मानल चौहान ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। छोटे स्कोर का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने शानदार शुरुआत की और दिन का खेल समाप्त होने तक सिर्फ 2 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं। टीम को यह बढ़त मुख्य रूप से तीसरे विकेट के लिए हुई अटूट साझेदारी के कारण मिली है। यशबर्धन सिंह चौहान ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 123 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर नाबाद हैं और वह अपने शतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं। कप्तान मानल चौहान ने उनका बखूबी साथ दिया और 96 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 130 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन के स्टंप्स पर, मध्य प्रदेश 50 ओवरों में 2 विकेट पर 169 रन बनाकर 58 रनों की बढ़त ले चुका है। दूसरे दिन, यशबर्धन और मानल मध्य प्रदेश को बड़ी बढ़त दिलाने का लक्ष्य रखेंगे। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025