खेल
08-Dec-2025


:: रायपुर में दूसरे दिन का खेल समाप्त; कर्नाटक पहली पारी में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाकर मजबूत स्थिति में :: रायपुर/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) के एलीट ग्रुप-ए में लीग राउंड-1 के तहत रायपुर में मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन कर्नाटक ने शानदार वापसी की है। मध्य प्रदेश की पहली पारी 292 रन पर सिमटने के बाद, कर्नाटक ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं और अब वह केवल 49 रनों से पीछे है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम पहले दिन 94 ओवर में 292 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। टीम की ओर से अथर्व पटेल ने 167 गेंदों में 70 रन और अर्णव घोड़गांवकर ने 135 गेंदों में 71 रन की जुझारू पारियां खेलीं। कप्तान कुशाग्र नागर ने भी 79 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया। कर्नाटक के लिए समर्थ एम कुलकर्णी ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जवाब में, कर्नाटक के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। सलामी बल्लेबाज आर रोहित रेड्डी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। दिन का आकर्षण आर्यंसिंह एन चावड़ा रहे, जो 137 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद हैं। आर्यंसिंह ने सुकर्थ जे (49 रन) के साथ 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में ला दिया। मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज नैतिक जैन ने 24 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि विवान पांडे और ऋतिक पारब को 1-1 सफलता मिली। स्टंप्स के समय, कर्नाटक 76 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाकर मध्य प्रदेश के स्कोर से मात्र 49 रन पीछे है। निर्णायक तीसरे दिन मध्य प्रदेश को जल्द से जल्द शेष 5 विकेट लेने होंगे, वहीं कर्नाटक पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की कोशिश करेगा। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025