खेल
08-Dec-2025


:: जम्मू-कश्मीर ने 13 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला; हैदराबाद के साथ मध्य प्रदेश ने किया क्वालीफाई :: कोलकाता/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी में, मध्य प्रदेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 13 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हार का मध्य प्रदेश के टूर्नामेंट सफर पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम ने ग्रुप-बी में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सुपर लीग के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप में हैदराबाद की टीम शीर्ष पर रही। टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला करने वाली मध्य प्रदेश की टीम ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जम्मू-कश्मीर की ओर से औकिब नबी ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि अब्दुल समद ने 27 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज त्रिपुरेश सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि शिवम शुक्ला और मोहम्मद अर्शद खान को 2-2 विकेट मिले। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की शुरुआत लड़खड़ा गई। टीम के लिए एकमात्र उपयोगी साझेदारी ओपनर हर्ष गवली (32 गेंदों में 33 रन) और अनुभवी हरप्रीत सिंह भाटिया (29 गेंदों में 32 रन) के बीच बनी 68 रन की थी। यह साझेदारी टूटने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया। रजत पाटीदार (2) और वेंकटेश अय्यर (23) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जिससे मध्य प्रदेश की टीम 20 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर औकिब नबी ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सुनील कुमार ने भी 3 विकेट चटकाए। इस हार के बावजूद, मध्य प्रदेश ने ग्रुप-बी में दूसरा स्थान हासिल कर सुपर लीग में जगह बना ली है। प्रकाश/08 दिसम्बर 2025