गोटेगांव जबलपुर (ईएमएस)। स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर गोटेगांव में गृह संपर्क अभियान और विद्यारंभ संस्कार का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में यह कार्यक्रम बसंत पंचमी के पावन पर्व 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विद्यारंभ संस्कार के पूर्व प्रारंभ किया गया है। विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ 3 से 4 वर्ष आयु वर्ग के भैया-बहनों के प्रथम अक्षर मंत्र लेखन का शुभारंभ बसंत पंचमी के दिन प्रात: 9 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बच्चों का ‘श्री’ लेखन संस्कार संपन्न होगा।विद्यालय प्रबंधन के अनुसार गृह संपर्क अभियान के माध्यम से आचार्य वर्ग घर-घर पहुंचकर समाज को शिक्षा के महत्व से अवगत कराएगा। संस्था प्रबंधक राजकुमार जैन ने आज श्री देव ठाकुर बाबा पर पूजन कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बालक का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है। शिक्षा समाज के अनुभव, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है। कार्यक्रम के तहत वैभव त्रिपाठी, विकास पटेल, शिवाय त्रिपाठी और देवांश पटेल का प्रथम प्रवेश कराया गया। संस्कारपूर्ण शिक्षा से जोडऩे चलाई जा रही पहल अभियान में प्रधानाचार्य नर्मदा प्रसाद गुप्ता, आचार्य किशोर शुक्ला, संजय जैन, सरदार पटेल, तुलसा नामदेव, सविता राजपूत, आरती पटेल, दीपिका पटेल, अनुश्री राजपूत, कल्पना चौरसिया, किरण चौरसिया, ज्योति देवी, मोनिका गौतम, सैलरी पटेल, जानकी पटेल, रजनी पटेल, प्रीति ढीमर सहित समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। संगठन द्वारा बताया गया कि आज से सतत गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को संस्कारपूर्ण शिक्षा से जोड़ा जा सके। ईएमएस / 08/12/2025