नगर निगम में मनमानी का मामला, रोड सेफ्टी मानकों की भी अनदेखी छिंदवाड़ा (ईएसएस)। नगर पालिक निगम में ठेकेदारों व अधिकारियों की सांठगांठ आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। निगम अधिकारी से सांठगांठ कर ठेकेदार की एक और मनमानी व लापरवाही का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। दरअसल वार्ड क्रमांक 32 और 25 में बिना टेंडर, बिना अनुमति और बिना किसी प्रक्रिया के सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि यह काम नगर निगम से जुड़े एक ठेकेदार द्वारा ही किया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि न तो निगम अधिकारियों को इसकी जानकारी है और न ही फील्ड इंजीनियर व सब-इंजीनियर को। नगर निगम की आर्थिक स्थिति पहले से दयनीय है कर्मचारियों को वेतन देने में भी नगर निगम को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी बिना स्वीकृति ऐसे काम खुलकर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सत्ता संरक्षण और बड़े नेताओं के प्रभाव के कारण कुछ ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं, जिसके चलते जिसकी लाठी, उसकी भैंस जैसा माहौल बन गया है। रोड सेफ्टी नियमों की भी खुली अनदेखी स्पीड बे्रकर बनाते वक्त ठेकेदार को रोड सेफ्टी नियमों का पालन किया जाता है। लेकिन वार्ड क्रमांक २५ व ३२ में ठेकेदार द्वारा कोई भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा अपनी मर्जी से कहीं भी स्पीड बे्रकर लगा दिए जा रहे है। इतना ही नहीं स्पीड बे्रकर बनाते वक्त ठेकेदार द्वारा दूरी, ऊचाई व आकार के मानकों की भी अनदेखी की जा रही है। वार्डों पर चेतावनी संकेत तक नहीं लगाए गए है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से सांठगांठ कर अपनी मनमानी से काम किया जा रहा है। यहां स्पीड बे्रकर आवश्यक स्कूल, अस्पताल, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र आवासीय कॉलोनियों में जरूरत होने पर दुर्घटना-प्रवण (एक्सीडेंटल प्वाइंट) पर नगर निगम/ट्रैफिक विभाग की स्वीकृति के बाद इन नियमों की भी अनदेखी .बिना अनुमति स्पीड ब्रेकर लगाए गए .आवश्यकता का आकलन नहीं किया गया .रोड सेफ्टी नियमों का पालन नहीं .मानक आकार और दूरी का भी पालन नहीं ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025