- मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिज़ा थाना क्षेत्र में रॉयल मार्केट रोड पर बीती शाम उस समय अफरा- तफरी फैल गयी जब यहां सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। कार में एक महिला, एक छोटा बच्चा समेत 5 लोग बैठे थे। गनीमत रही कि कार से धुआं निकलते देख सभी लोग फ़ौरन बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5 बजे के आसपास एक सफेद रंग की कार रॉयल मार्केट रोड से हमीदिया अस्पताल की तरफ जा रही थी। तिराहे पर अचानक ही कार के पिछले हिस्से से धुआं और चिंगारी निकलने लगी। यह देख कार में सवार दो महिलाएं और दो पुरुष तुरंत बाहर उतर आए, बताया गया है कि एक महिला की गोद में छोटा बच्चा भी था। गनीमत रही कि आग के कार को चपेट में लेने से पहले उसमे बैठे सब लोग बाहर आ गए वरना कोई अनहोनी हो सकती थी। कार में आग लगी देख पीछे आ रहे नगर निगम के शव वाहन चालक अर्सलान खान ने तुरंत फायर स्टेशन पर सूचना दी। दमकल के पहुंचने से पहले तेज़ी से भड़की आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। मोके पर पहुंची फतेहगढ़ फायर स्टेशन की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से पिछला हिस्सा और टायर जल गए। मोके पर मौजूद लोगों का कहना है, कि कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। आशंका है, कि इसी वजह से आग लगी होगी। फिलहाल घटना में आगे की जांच की जा रही है। जुनेद / 11 दिसंबर