- 20 हजार में हुआ था सौदा, मुख्य आरोपी युवती का मौसेरा भाई फरार - जीएमसी में बड़ा फर्जीवाड़ा आया पकड़ में - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आब्जर्वर ने पकड़ा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मंगलवार को नर्सिंग की सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई। यहॉ प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अनु कुमारी की जगह परीक्षा देने पहुंची सानिया अली को आब्जर्वर ने दस्तावेज मिलान के दौरान पकड़ लिया। सानिया अपने साथ अनु का आधार कार्ड लिए हुए थी, लेकिन फोटो मिलान में सारा फर्जीवाड़ा सामने आ गया। मामले में कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमपी नर्सिंग काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में अनु कुमारी की सप्लीमेंट्री थी। परीक्षा केंद्र पर जब दस्तावेज जांचे गए तो पता चला कि अनु की जगह सानिया अली परीक्षा देने आई है। इसकी जानकारी लगते ही कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ में सानिया ने खुलासा बताया कि वह अशोका गार्डन की रहने वाली है, और अपने मौसेरे भाई गनी के कहने पर फर्जी पहचान पर परीक्षा देने पहुंची थी। इसके ऐवज में उसे 20 हजार रुपए देने की बात कही गई थी। वहीं उसने यह भी बताया की वह जिस अनु कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने आई है, उसे वो पहचानती तक नहीं है। कॉलेज प्रबंधन की राधिका जय नारायण की शिकायत पर पुलिस ने सानिया अली और गनी सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व परीक्षा फर्जीवाड़े का प्रकरण दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है। पूलिस ने बताया की आरोपी युवती का मौसेरा भाई गनी फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिये उसे संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारियो का कहना है की फरार आरोपी गनी के गिरफ्तार होने के बाद ही उससे संबधित गिरोह का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस आरोपी युवती से यह जानकारी जुटा रही है, उसने फरार आरोपी के कहने पर पहले भी इसी तरह किसी और के स्थान पर परीक्षा दी है या नहीं। जुनेद / 10 दिसंबर