:: शैक्षणिक कार्यों में लगन और समर्पण से आगे बढ़ने की दी प्रेरणा; चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को सराहा :: बुरहानपुर/इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त इंदौर संभाग, डॉ. सुदाम खाड़े ने अपने बुरहानपुर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान पं. शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नए सत्र के बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी मार्गदर्शन देते हुए कहा कि उपलब्ध अवसरों और सुविधाओं का बेहतर उपयोग कर अनुशासन, समर्पण एवं लगन के साथ शैक्षणिक कार्यों में आगे बढ़ें। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही चिकित्सालय में संचालित चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रोगियों को दी जा रही सुविधाओं, उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता एवं पैकिंग की भी जाँच की। शिक्षकों और चिकित्सकों से चर्चा कर शिक्षण एवं उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। डॉ. खाड़े ने महाविद्यालय भवन, लेब, कक्षाओं तथा विभिन्न विभागों का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने टर्फ ग्राउंड, ओपन जिम, हर्बल गार्डन एवं छात्रावास का भी निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं की समीक्षा की। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं, प्रबंधन और कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्ष सिंह ने उन्हें पिछले छः माह में किए गए विभागीय कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सृजन वर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया और उप प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025