:: गुनगुनी दोपहरी में 100 से अधिक सखियों ने नाच-गाकर दी वर्ष 2025 को विदाई :: इंदौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में लव यू जिंदगी कार्यक्रम श्रृंखला के तहत गुरुवार को राऊ बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी के सामने एक रिसॉर्ट पर विंटर पार्टी का आयोजन किया गया। गुनगुनी दोपहरी और ढलती सांझ के बीच, विंटर ड्रेस कोड में सजी-धजी करीब 100 से अधिक सखियों ने वर्ष 2025 को मस्ती और धमाल के माहौल में विदाई दी। डीजे बीट्स की अनुगूंज के साथ, मनोहारी डेकोरेशन के बीच सखियों ने खूब नृत्य किया और एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा कीं। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर सभी सखियों के लिए आकर्षक उपहार, दोपहर के भोज एवं मनोरंजक व्यवस्थाएं की गई थीं। सखियों ने आकर्षक गेम्स खेले और भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठाया। विभिन्न स्पर्धाओं और प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट ड्रेसअप के लिए नीलम, कविता और पूनम ने बाजी मारी, जबकि लकी ड्रा में स्वाति, प्रीति, मोना और एक अन्य स्वाति को पुरस्कार मिले। इसके अतिरिक्त, अंजलि, संगीता, शिल्पा, श्वेता, स्वाति, मीना, सीमा और नीलिमा ने विभिन्न स्पर्धाओं में पुरस्कार जीते। करीब पांच घंटे चली इस मस्तीभरी पार्टी में सभी सखियों ने आने वाले नए वर्ष के लिए एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025