राज्य
11-Dec-2025


जयपुर (ईएमएस)। नगर निगम जयपुर की पशु प्रबंधन शाखा ने आदर्श नगर मटका सर्किल, घाटगेट, बडी चौपड, गलता गेट, आमेर फोर्ट, दिल्ली बाईपास रोड क्षेत्र में निराश्रित गौवंश को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर तथा उपायुक्त सीमा शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम डॉ. योगेश शर्मा एवं डॉ. राकेश कलोरिया ने पूरे क्षेत्र में सघन निरीक्षण करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। अभियान के दौरान सडक़ों, गलियों और आवासीय इलाकों में घूम रहे 26 निराश्रित गौवंश को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से हिंगोनिया गौ-पुनर्वास केंद्र भेजा गया। टीम ने मौके पर मौजूद पशुओं की स्थिति की जांच की तथा परिवहन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा कियाउपायुक्त सीमा शर्मा ने बताया कि आवासीय इलाकों और मुख्य सडक़ों पर घूमते बेसहारा गौवंश न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण भी बनते हैं। इसी को देखते हुए निगम द्वारा ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शहर में यातायात सुचारू रहे और पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 11 दिसंबर 2025