राष्ट्रीय
11-Dec-2025


- सार्वजनिक प्रसाधन गृह के बाहर बाबर के नाम के पोस्टर चिपकाए जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में निष्कासित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने के विवादित बयान और हाल के दिनों में किए गए आयोजन के विरोध में जबलपुर में कतिपय हिंदूवादी संगठनों ने अनोखा प्रदर्शन किया। इन कार्यर्कर्ताओं ने जबलपुर के कुछ सार्वजनिक मूत्रालयों पर बाबर मूत्रालयÓ के पोस्टर चिपका दिए । यही नहीं अन्य जगहों पर भी इन्हें लगाने का ऐलान किया गया है।गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने कोलकाता में बाबरी मस्जिद बनाने र्का है. इसी बात को लेकर जबलपुर के हिंदूवादी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंनेहुमायूं के बयानों व कुत्ङिसत प्रयासों को हिंदू भावनाओं पर प्रहारÓ बताया है। इस मामले को लेकर कुछ हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुधवार को भंवरताल कल्चलर स्ट्रीट पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी और प्रदर्शन कर मूत्रालय पर बाबर के नाम के पोस्टर चिपकाए । सूचना मिलते ही ओमती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वहां सुलभ शौचालय के बाहर बाबर के नाम के पोस्टर लगाए। इसी क्रम में आज विजय नगर स्थित एक शौचालय पर पोस्टर चिपकाए गए। इस दौरान.प्रदर्शनकारियों ने बाबर मुर्दाबादÓ के नारे भी लगाए । संगठन का दावा है कि यह शांतिपूर्ण विरोध है, लेकिन प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है.। ईएमएस / 11 दिसम्बर 25