राष्ट्रीय
11-Dec-2025


जबलपुर (ईएमएस)।। जिला दमुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सिहोरा खितौला में आज गुरुवार की दोपहर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था। इस संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खितौला में लगभग 45 वर्षीय चिंटू ठाकुर निवासी खितौला पर अज्ञात बदमाशों ने दिनहदहाड़े कट्टे से फायर कर दिए। अचानक चली गोली चिंटू के सिर में लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। इसके बाद आरोपी मौके स ेफरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर जा पहुंचा और पड़ताल में जुट गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हमलावर कौन व कितने थे और उन्होंने वारदात किस मकसद से की है। ईएमएस / 11 दिसम्बर 25