क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


बलरामपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल मनबासा में बड़ा हादसा हो गया। परीक्षा खत्म होते ही अचानक 11 छात्राएं बेहोश हो गईं, जिसके बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर हालत में 6 छात्राओं को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। छात्राओं के अचानक बेहोश होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जांच जारी है। बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि कई छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना मिली थी। उन्हें कंपकंपी और रोने जैसी शिकायतें हो रही थीं। सूचना मिलते ही अधिकारियों को अवगत कराया गया और स्कूल में तुरंत डॉक्टर-नर्स भेजी गईं। इसके बाद एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और एपीओ की मदद से तीन वाहनों में सभी छात्राओं को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर लाया गया। पांच छात्राएं यहां भर्ती हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनकी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 दिसम्बर 2025