-पुलिस ने जांच शुरू की भोपाल (ईएमएस) । सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह मामा के घर रहती थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई केसी यादव ने बताया कि आरूषी यादव पुत्री मनीष यादव (13) मामा के घर अमौनी गांव में रहती थी और गांव के ही एक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और मंडीदीप के करीब रायसेन जिले के एक गांव में रहते हैं। गुरुवार की सुबह उसके शव को परिजनों ने फंदे पर लटका देखा था। जिसके बाद उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है। गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के डिटेल बयानों के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुनेद/11 दिसंबर2025