- नशे की हालत में था आरोपी कार चालक भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बीती देर रात लिंक रोड पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर रहे 4 पुलिसकर्मियो को एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दीं। हादसे में पुलिस जवान बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस टीम पैट्रौलिंग पर थी, इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक वाहन चालक ने तेज रफ्तार से आकर पुलिस की गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही की पुलिस के चारों जवानो को गंभीर चोट नहीं आई। टक्कर इतनी तेज थी की कार पलटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया की आरोपी चालक पूरी तरह नशे में था, इसी कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जुनेद / 11 दिसंबर