क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


सागर ईएमएस।। 69 भी राज्य स्तरीय कूदो प्रतियोगिता आर्मी पब्लिक स्कूल सागर में 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्गों में विभिन्न संभागों के 346 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौआ के छात्र मयंक चौधरी ने अंडर 19-52 किलोग्राम कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सागर संभाग के साथ-साथ रजौआ स्कूल का भी मान बढ़ाया। साथ ही विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रीति अहिरवार ने अंडर 17-44 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन में नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, कूडो संगठन के अध्यक्ष डॉ एजाज खान, संभागीय संयुक्त संचालक श्री एसपी बिसेन, आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति दुबे, अंतर्राष्ट्रीय कूडो विजेता सोहेल खान ने अपनी गरिमा मई उपस्थिति से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं मैडल तो प्राप्त हुए ही हैं, भविष्य में स्पोर्ट्स कोटा अंतर्गत बोनस अंकों के साथ-साथ विभिन्न सुविधाओं की पात्रता भी प्राप्त रहेगी। विद्यार्थियों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जेपी सोनी सहित संपूर्ण स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया एवं यह कहा कि यह सब विद्यालय के पी.टी.आई. श्री नमन मिश्रा की मेहनत का परिणाम है। विद्यालय में मयंक एवं प्रीति के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके। निखिल सोधिया/ईएमएस/11/12/2025