- टिंग प्रेस के आरोपी बाइडंर ने बेचा 23 लाख में भोपाल(ईएमएस)। वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के बड़े पेपर लीक कांड में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मास्टरमांइड का बेचने वाले आरोपी केडी डॉन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह पेपर 23 लाख रुपए में बेचा था, जिसकी रकम नकद और ऑनलाइन के जरिये से कई किस्तो में ली थी। अधिकारियो के अनुसार 13 नवंबर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर गोविंदपुरा स्थित रूचि प्रिंटिंग प्रेस में बाइंडिंग का काम करने वाले खिलान सिंह उर्फ केडी डान ने प्रेस से ही पेपर निकालकर 23 लाख रुपए में मुख्य आरोपी जबरा राम जाट तक पहुंचाया था। बीते दिनो गिरफ्तार जबरा राम से की गई पूछताछ में खिलान सिंह का नाम सामने आया। इसके बाद एसओजी की टीम ने तीन दिन तक भोपाल में डेरा डाल कर उसे पकड़ लिया। आरोपी खिलान सिंह निवासी चोपड़ा कला (सुखी सेवनिया, भोपाल) बेल कंपनी में कार्य करता था। जांच में सामने आया कि 13 नवंबर 2022 को आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर इसी प्रेस में छपे थे। खिलान सिंह ने अपने संपर्कों का उपयोग कर पैकिंग से पहले ही पेपर बाहर निकाल लिए। पूछताछ में उसने प्रेस के कई कर्मचारियों के नाम भी बताए हैं, अब एसओजी उनकी भी तलाश कर रही है। जुनेद / 11 दिसंबर