:: इंदौर जिला सम्मेलन संपन्न: 21 सदस्यीय नई कमेटी गठित; कर्ज माफी, बेदखली पर रोक और जल-जंगल-जमीन बचाने का प्रस्ताव पारित :: महू/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर मध्य प्रदेश किसान सभा का जिला सम्मेलन बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को महू के मधुर मिलन मैरिज गार्डन, जिसका नामकरण कामरेड घनश्याम लहरी नगर किया गया, पर संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले भर से 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन की शुरुआत में महू किसान सभा के संस्थापक सदस्य कामरेड घनश्याम लहरी और सिमरोल की कार्यकर्ता कामरेड गुलका बाई को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मध्य प्रदेश लायर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ एडवोकेट बी.एल. नागर ने उद्घाटन करते हुए वर्तमान सरकार पर संविधान को कमजोर करने और नागरिकों के अधिकारों पर हमले करने का आरोप लगाया। नागर ने जोर दिया कि इस सबके खिलाफ कानूनी लड़ाई के साथ मैदानी संघर्ष की भी आज जरूरत है। महामंत्री द्वारा विगत तीन वर्षों के कामकाज की रिपोर्ट रखी गई, जिस पर 17 प्रतिनिधियों ने बहस में भाग लिया। सचिव के जवाब के बाद रिपोर्ट सर्वसम्मति से पास कर दी गई। किसान सभा के प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव ने गांव-गांव और हर घर में किसान सभा बनाकर कॉरपोरेट-समर्थक नीतियों को बदलने पर जोर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने संघर्ष को आने वाली फसलों और नस्लों को बचाने की लड़ाई बताया। सीटू के जिला सचिव सी. एल. सरावत ने मजदूर-किसान एकता के महत्व पर बल दिया। सम्मेलन में महत्वपूर्ण संघर्ष प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें दलित-आदिवासी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसान और आदिवासियों की जमीन एवं जंगल को खत्म करने की साजिश का विरोध शामिल था। प्रतिनिधियों ने खाद, बीज, बिजली और आवारा जानवरों द्वारा नष्ट फसलों का मुआवजा, सभी किसानों के कर्ज माफ करने, खेती एवं आवास के कब्जों की बेदखली पर सख्ती से रोक लगाने, तथा स्वामित्व योजना व पट्टा अधिकार के तहत मौके पर कब्जे के अनुसार मलिकाना हक दिए जाने के लिए संघर्ष का निर्णय लिया। अंत में, किसान सभा की 21 सदस्यीय नई जिला कमेटी का गठन किया गया। अर्जुन सिंह बरिया को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, राजू जरिया को महामंत्री और काशीराम नायक को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अरुण चौहान, चुन्नी बहन भूरिया, हीरालाल चौधरी, शंकर लाल मालवीय और सीताराम अहिरवार को उपाध्यक्ष तथा राधेश्याम डाबर, भादर सिंह कटारे, देवकरण कोहली, नारायण कोहली को सचिव नियुक्त किया गया। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025