राज्य
11-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी परांजपे का प्रथम बार जिला भाजपा कार्यालय अटल भवन पहुंचने पर भोपाल जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किय। अश्विनी परांजपे ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लगी बहनों से एसआईआर के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया ही किसी भी अनियमितता को रोकने और मतदाता सूची को स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने का सबसे शक्तिशाली माध्यम है। कोई भी वास्तविक मतदाता छूटने न पाए। जिन युवाओं की आयु मतदाता बनने की हो चुकी है, उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जुड़ जाएं। इसके अलावा जिन परिवारों में शादियां हुई हैं और बाहर से बहुएं आई हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाना है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सतर्कता के साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि किसी बाहरी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ न पाए। अगर कोई ऐसा प्रकरण जानकारी में आता है, तो तत्काल उस पर आपत्ति दर्ज कराएं। आशीष पाराशर/ईएमएस/11/12/2025