राज्य
11-Dec-2025


महंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा कुंभ मेलाः डा. विशाल गर्ग कुंभ मेले के आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बलः महंत रविंद्रपुरी हरिद्वार (ईएमएस)। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग के संयोजन में व्यापारियों ने हरिद्वार कुंभ के आयोजन को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सें भेंट की। निरंजनी अखाड़े में भेंटवार्ता के दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमहंत रविंद्रपुरी को सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने डा-विशाल गर्ग सहित सभी व्यापारियों को मा मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डा-विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमं=ी पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय ऐतिहासिक है। डा-विशाल गर्ग ने कहा कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हुआ है। उसी प्रकार हरिद्वार कुंभ मेला भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी कुंभ मेले के आयोजन में अखाड़ा परिषद और सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट व तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि महंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में अखाड़ा परिषद देश विदेश में सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका निभा रही है। हरिद्वार कुंभ मेले के भव्य आयोजन से सनातन के प्रचार प्रसार में और तेजी आएगी। व्यापारियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि परिषद कुंभ मेले की तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमं=ी पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार भी कुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए अपनी तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के आयोजन से हरिद्वार में सुविधाएं बढ़ेंगी। करोड़ों श्र)ालुओं के आने से व्यापारियों को लाभ होगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कुंभ मेला भव्य और दिव्य स्वरूप में सफलता पूर्वक संपन्न होगा। स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, तहसील महामं=ी आदेश मारवाड़ी, जिला महामं=ी अश्वनी शर्मा, जिला महामं=ी संगठन योगेश भारद्वाज, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामं=ी विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित कई व्यापारी शामिल रहे। (फोटो-17) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 दिसंबर 2025