राज्य
11-Dec-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रें में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रें को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 23वें दिन भी जनपद के शहरी क्षे= से लेकर ग्रामीण क्षेत्रें एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चलाया गया सफाई अभियान। जल संस्थान अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया है कि जनपद में आज लाल ग्रांट पेयजल योजना परिसर चोली एवं शहाबुद्दीन पेयजल योजना परिसर में साफ सफाई कराई गई। सहायक निर्देशक रेशम अर्जुन सिंह में अवगत कराया है कि रेशम फार्म हाउस पथरी,रेशम फार्म मूलदासपुर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर कार्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि युवक मंगल दल ने भरपुर भोरी एवं महिला मंगल दल ने खानपुर कसौली में सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार ने अवगत कराया है कि आज हिल बाईपास पर सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम सुधीर कुमार ने अवगत कराया है कि आज तेजपुर एवं इब्राहिमपुर में परिसर की साफ सफाई कराई गई। खंड विकास अधिकारी लक्सर प्रवीण भट्ट मैं अवगत कराया है कि आज ग्राम पंचायत खरंजा कुतुबपुर एवं मुड़खेड़ा खुर्द में रोड हेड दुकान तथा गन्ना चर्खियों द्बारा ठीक तरह से सफाई व्यवस्था न रखने पर स्वच संबंधितों के चालान काटे गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया कि सिंह द्बार क्षेत्रंतर्गत अकुम्स कम्पनी द्बारा सड़क किनारे की सफाई कराई गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रें तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षे= के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है। (फोटो-18) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 दिसंबर 2025