राज्य
11-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर आबकारी विभाग ने कलेक्टर शिवम वर्मा और सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वृत्त बंबई बाजार में उप निरीक्षक मीरा सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक दोपहिया वाहन से 24 केन बीयर और 5 बोतल 8PM विदेशी मदिरा जब्त की गई। विभाग ने आरोपी अंकित कौशल उर्फ अकू को गिरफ्तार किया है। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹1,06,080/- है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में आरक्षक मनोज खरे, मोहित रायकर, मोहित कछावा, एलेन बघेल और ड्राइवर रीतेश का योगदान रहा। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025